स्टांप पेपर क्या है |stamp paper kya hai 2023
स्टांप पेपर क्या है |stamp paper kya hai 2023| what is stamp paper|stamp paper|By Hari guru
दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं स्टांप पेपर के बारे में की स्टांप पेपर क्या होता है इसकी वैलिडिटी कितनी होती है और स्टांप पेपर कितने प्रकार का होता है और इसे कहां से खरीदना चाहिए साथ ही साथ आप जिस कार्य के लिए स्टांप पेपर को खरीद रहे हैं और वह कार्य किसी तरह कैंसिल हो जाता है तो यह स्टांप पेपर को आप कैसे रिफंड करेंगे और अपना पैसा प्राप्त करेंगे आप सभी प्रश्नों के बारे में आज इस लेख में जानकारी देने जा रहे हैं तो चलिए सबसे पहले हम जान लेते हैं कि,
1. स्टांप पेपर क्या होता है ?
स्टांप पेपर फोर्ट साइज का एक विशेष प्रकार का पेपर होता है जिस पर रेवेन्यू का स्टांप मुद्रित रहता है स्टांप पेपर गवर्नमेंट के द्वारा जारी किया जाता है स्टांप पेपर ₹10 ₹20 ₹50 ₹100 ₹500 और इससे अधिक मूल्य का भी उपलब्ध है ।
स्टांप पेपर कैसा होता है ?
दोस्तों स्टाम्प पेपर सभी देशों की अलग-अलग होती है जिस प्रकार अलग-अलग देशो की करेंसी अलग-अलग होती है। अगर आप सोच भी रहे हैं कि दुनिया भर के स्टांप पेपर एक जैसा होता है तो यह बिल्कुल गलत है।
स्टांप पेपर कितने प्रकार के होते हैं ?
स्टांप पेपर मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं
- न्यायिक स्टांप पेपर :- जब कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति पर अदालत में मुकदमा करना चाहता है तो उसे सरकार को कुछ शुल्क देना पड़ता है जो इन टिकटों के माध्यम से एकत्र किया जाता है इसका उपयोग मुख्यतः कानूनी प्रक्रिया या अदालती कामकाज के लिए किया जाता है।
- गैर न्यायिक स्टांप पेपर:- जब कोई व्यक्ति अनुबंध कार्य या संपत्ति खरीद बिक्री जैसे दस्तावेज के लिए आवश्यक है जिसमें सेवा शुल्क और बहुत से अन्य शुल्क स्टाम्प पेपर के माध्यम से सरकार द्वारा वसुली की जाती हैं।
स्टाम्प पेपर कहा मिलता है ?
स्टाम्प पेपर अपने नजदीकी रजिस्ट्री कार्यालय में मिलेगा या किसी अन्य कर्मचारी के पास मिलेगा ये सरकार द्वारा ऑथराइज्ड होते हैं।जिसे वेंडर कहते हैं।
स्टाम्प पेपर भारत में महत्वपूर्ण है क्यों ?
हमारे देश में स्टांप पेपर का बहुत ही प्रचलन है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति आपसे किसी बात के लिए पक्का वादा कर रहा है या कोई समझौता कर रहा है इससे मैं आप उसे व्यक्ति का स्टांप पेपर पर सिग्नेचर ले सकते हैं तो इससे भविष्य में कभी भी अगर वह व्यक्ति अपने बातों से दूर हो रहा है तो उसे समय आप इस स्टांप पेपर से सरकारी सहायता ले सकते हैं और सरकार भी जरुर मदद करेगी।
2. स्टांप पेपर का उपयोग ?
स्टांप पेपर का उपयोग खास करके कानूनी दस्तावेज तैयार करने के लिए किया जाता है यदि कोई व्यक्ति फर्जी तरीके से स्टांप पेपर छपता है या उसको बेचता है या फिर स्टांप पेपर का कोई गलती कार्य जिसमें संलगित पाया जाता है तो ऐसे व्यक्ति को आईपीसी का क्षेत्र 256 के तहत कार्रवाई की जाती है आपको बता दे आईपीसी का क्षेत्र 256 में 7 साल का सजा और जुर्माना का प्रावधान किया गया है यह गैर जमानती अपराध है और जमानत भी नहीं मिलता है कहां से है साथ इस अपराध में संघीय अपराध के श्रेणी में रखा जाता है यानी कि पुलिस को यदि सूचना मिलता है की कोई व्यक्ति गलत तरीके से स्टांप पेपर का कारोबार कर रहा है तो पुलिस बिना किसी वारंट को उसे व्यक्ति को गिरफ्तार करके जेल भेज देगी।
विश्व में स्टांप पेपर का उपयोग सबसे पहले किसने किया था ?
दोस्तों विश्व में स्टांप पेपर का उपयोग सर्वप्रथम नीदरलैंड में 1620 के दशक में किया गया था इसके बाद से दुनिया भर में इसका इस्तेमाल किए जाने लगे ऐसे में स्टांप पेपर का इतिहास काफी पुराना माना जाता है।
स्टांप पेपर क्या हम बना सकते हैं और कैसे ?
दोस्तों स्टांप पेपर हर कोई नहीं बना सकता है, स्टांप पेपर को बनाने के लिए सरकार द्वारा ऑथराइज्ड एक अलग व्यक्ति होते हैं जिसे हम वेंडर कहते हैं, और इसे सिर्फ वही निर्माण कर सकते हैं हर किसी को स्टांप पेपर बनाने की परमिशन नहीं होती है।
स्टांप पेपर अगर आप खरीद रहे हैं तो पिछली तरफ वेंडर के बारे में सम्पूर्ण जानकारी होती हैं जैसे - उनके मोहर, तारीख और हस्ताक्षर तभी तो पता चलता है कि इसे बेचा किसने हैं ।
स्टाम्प पेपर खरीदते समय निम्न बातों का ध्यान रखें?
- दोस्तों स्टांप पेपर आप जिस दिन खरीद रहे हैं उस दिन की तारीख होनी चाहिए।
- वेंडर की हस्ताक्षर भी होना चाहिए।
- जिससे आप खरीद रहे हैं उनके रजिस्टर में आपकी जानकारी लिखी हुई होना चाहिए।
- स्टांप पेपर पर किसी भी प्रकार का दाग एवं कट्टे-फटे भी नहीं होनी चाहिए।
- स्टांप पेपर पर जितने प्राइस लिखी हुई होती है आपको उतना ही भुगतान करना है।
3. स्टाम्प पेपर की अवधि(Validity) कितनी होती हैं ?
स्टांप पेपर अगर हम खरीद लेते हैं लेकिन किसी कारण बस इसका उपयोग हम नहीं कर पाते हैं तो उस स्टांप पेपर को हम बाद में भी उपयोग में ला सकते हैं या 6 महीने के अंदर आप कलेक्टर के पास उसे जमा करके अपने भुगतान राशि को वापस ले सकते हैं जिसमें आपको 10 पैसे प्रति रुपए की कटौती भी कर सकते हैं यह राशि हर एक राज्यों की अलग-अलग हो सकती है।
नकली स्टांप पेपर बनाने वालो पर कितनी सजा होती है ?
नकली स्टांप पेपर बनाने वाले को इतिहास में बहुत से लोगों को सजा भी हुई है, हमारे देश में नकली स्टांप पेपर बनाना कानूनी अपराध है अगर इसका कोई कार्य करता है तो उसको 10 साल की सजा हो सकती है , अतः ऐसा करने की आप बिल्कुल भी कोशिश ना करें।
FAQ