भारत में 10 सबसे बड़े नेटवर्कर 2023 | Top 10 Networker in Bharat 2023 |Top 10 Direct seller in India 2023 | mlm business
भारत के टॉप 10 नेटवर्कर कौन-कौन से हैं तथा वे किस कंपनी में काम करते हैं नेटवर्क मार्केटिंग 21वीं सदी का सबसे तेजी से ग्रो करने वाला बिजनेस मॉडल है। यह केवल भारत में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से ग्रो कर रहा है। और लाखों करोड़ों लोग इसमें काम करके अच्छे से पैसा कमा रहे हैं। और अपने सपने को पूरा कर रहे हैं। दुनियां में सबसे ज्यादा कोई पैदा करने वाला इंडस्ट्री हैं तो वो सिर्फ Direct selling company हैं। तो आज हम इस Article में भारत के टॉप 10 नेटवर्कर के बारे में जानेंगे 👎
1 - सोनू शर्मा
नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा लोग होगा जो सोनू शर्मा को नहीं जानते होंगे और ना ही सुने होंगे। सोनू शर्मा सर वेस्टीज कंपनी में काम करते हैं, और महीने का 10000000 ₹ (1 करोड़)+ कमा रहे हैं। एव स्टेज में बहुत बड़े बड़े ट्रेनिंग तथा सेमिनार कराते हैं। सोनू शर्मा एक सफल नेटवर्कर , ट्रेनर,motivetainal स्पीकर तथा लेखक हैं। इनका एक you Tube channel भी है जहा आप नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं। और खुद को तथा अपने टीम को आगे बढ़ा सकते हैं।सोनू शर्मा सिर्फ वेस्टीज की नहीं बल्कि पूरे नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री के लिए एक मिसाल है।
2 - हषर्वर्धन जैन
हर्षवर्धन जैन सर एक बहुत बड़े You Tuber,मोटिवेशनल स्पीकर और नेटवर्कर भी है। हषर्वर्धन जैन सर
M.I Lifestyle में काम करते हैं। और महीने में you Tube और नेटवर्किंग से
10000000(1 करोड़) + कमा रहे हैं और कम्पनी के अर्नर में Top 10 रैंक में शामिल हैं।
3 - सिद्धार्थ सिंह
सिद्धार्थ सिंह Direct selling company में सबसे ज्यादा इनकम पाने का रिकॉर्ड इन्हीं के पास हैं। इनका एक महीने का अधिकतम इनकम 1,6800000 ₹ (एक करोड़ अरसठ लाख) हैं। सिद्धार्थ सिंह वेस्टेज कम्पनी में सबसे पुराने तथा सबसे ज्यादा कमाई करने वाले नेटवर्कर है। ये सफल नेटवर्कर के साथ साथ एक ट्रेनर भी है, और इनका खुद का एक चैनल भी है जहा पे ट्रेनिंग वीडियो अपलोड करते हैं।
4 - सुरेंद्र वत्स
सुरेंद्र वत्स आरसीएम बिजनस (RCM BUSINESS) में काम करते हैं और वह महीने के 50 लाख ₹ से अधिक की कमाई करते हैं। सुरेंद्र वत्स काफी लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में काम करते हैं और इनका योगदान भी बहुत ज्यादा रहा हैं। इन्होंने अपनी टीम के साथ काफी लंबे समय से डायरेक्ट सेलिंग के सत्र में हैं,सुरेंद्र वत्स एक सफल नेटवर्कर के साथ-साथ एक सफल You Tuber भी है, यह अपने यूट्यूब के चैनल पर नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस हुए लोगों का इंटरव्यू लेते हैं।
5 - संजय जैन संजय जैन सर Safe shop company में काम करते हैं, और महीने में 20000000 ₹ (दो करोड़)+ की कमाई करते हैं। ये कोई You Tuber नहीं है, हालाकि इनके भी बहुत सारे वीडियो you Tube पे मिलते हैं लेकिन सभी वीडियो सेमिनार मीटिंग के होते हैं फिर भी उनसे नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते है।
पवन मलिक वेस्टेज कम्पनी में काम करते हैं, और उनकी कमाई महीने की 60,00000 ₹ (साठ लाख)+ हैं। पवन मलिक नेटवर्कर के साथ ही एक you Tuber भी है , जो लोगो को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानकारी देने का काम करते हैं।
डॉक्टर सुरेखा भार्गव नेटवर्क मार्केटिंग में सबसे पहली महिला नेटवर्कर है तथा नेटवर्क मार्केटिंग में काम कर रही है। और सभी महिलाओं के लिए प्रेरणा शुरू होता हैं, सुरेखा भार्गव Modi care कंपनी में काम करती हैं और यहाँ से 80,00000 ₹ + की कमाई करती हैं। साथ ही एक youtuber भी है यहाँ नेटवर्क मार्केटिंग से रिलेटेड ट्रेनिंग वीडियो अपलोड करती हैं। जिनसे आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और सफल भी हो सकते हैं। साथ ही ये सभी महिलाओं के लिए प्रेरणादायक भी है।
8 - नरसी ग्रेवाल नरसी ग्रेवाल सेफ शॉप कंपनी में काम करने वाला एक सफल नेटवर्कर है, वे कम्पनी में सबसे अधिक कमाई करने वाले नेटवर्कर है। नरसी ग्रेवाल सेफ शॉप कम्पनी में कई सालों से काम करते आ रहे हैं और ओ साल की 1,0000000 ₹ (एक करोड़) +की कमाई करते आ रहे हैं। इनके अलावा इनका एक you Tube चैनल भी है जहाँ ये safe shop के बारे मे जानकारी देने का काम करते हैं।
9 - शिव कुमार
शिव कुमार A.W.P.L कम्पनी में सबसे बड़ा नेटवर्कर के रूप में कार्य करते हैं, और इस कम्पनी के माध्यम से एक महीने का अधिकतम चेक 1,5000000 ₹ (डेढ़ करोड़) का ले चुके हैं। ये नेटवर्क मार्केटिंग के सत्र में बहुत बड़े लीडर माने जाते हैं। और इसके निचे लाखों लोगों की टीम हैं।
रामवीर सिंह भी A.W.P.L कम्पनी के बहुत बड़े लीडर हैं। और इनका इनकम भी महीने की 1,5000000 ₹ (डेढ़ करोड़) हैं। और ये भी नेटवर्क मार्केटिंग के सत्र में बहुत बड़े लीडर माने जाते हैं और इनके निचे भी लाखों लोगों की टीम लगी है।
यदि आप सभी को या लेख[भारत में 10 सबसे बड़े नेटवर्कर 2023 | Top 10 Networker in Bharat 2023 |Top 10 Direct seller in India 2023 | mlm business] भी पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें ताकि वह भी [भारत में 10 सबसे बड़े नेटवर्कर 2023 | Top 10 Networker in Bharat 2023 |Top 10 Direct seller in India 2023 | mlm business]अच्छी तरह से इसके के बारे में समझ सके और दूसरे को भी समझा सके।