Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024

 

Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।


Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024

दोस्तों Maths एक ऐसा विषय है जिसे सुनते ही अधिकतर Student डर जाते हैं भले ही किसी और विषय में उसे डर लगे या ना लगे मगर Maths के प्रश्नों को देखते ही डर जाते हैं, ऐसा क्यू होता है ? आइए जानते हैं विस्तार से -

दोस्तों आज हम आपको Maths के बारे में बताने वाला हूं कि इस विषय के कुछ प्रश्न को देखकर अधिकतर विद्यार्थी को ऐसा क्यू लगता हैं कि ये हमसे ना हो पाएगा। इसके लिए तो Special लोग होते हैं।
दोस्त यह अवधारणा पुरी तरह गलत है क्योंकि किसी भी विषय के प्रति हमारा Mindset ही कठिन और सरल बनता है, हालाकि गणित एक Normal विषय जैसा ही है बस आप कुछ Mistakes करते हों, इसलिए Maths आपको Hard लगता हैं।

इस Article [Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।]को पुरी तरह पढ़ने से Math भी आपका काफी आसान होने वाला है, हो सकता है कि अब से सभी विषयों से अच्छा भी कर पाओगे और ऐसा हो सकता है।100%

देखो मेरे दोस्त जब तक हमारे पले ना पड़ता हो, समझ में नहीं आता हैं,तभी तक कोई भी विषय Hard लगता हैं । अच्छा आपने कभी सोचा है कि ,
  1. हमे Science 🧪 Hard क्यों नहीं लगता हैं?
  2. हिन्दी Hard क्यों नहीं लगता है?
  3. भुगोल Hard क्यों नहीं लगता है?
  4. Histry Hard क्यों नहीं लगता है?

  1. Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।

ये सभी विषयों का Hard नहीं लगने का कारण है कि ओ सब पढ़ते समय ही Line/Line समझ में आ जाता हैं , फिर भी मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं कि आपको उसमें से बहुत कुछ याद नहीं होगा। भले ही आप उसको कितना भी रट लगाकर याद कर लो ,मगर भुल जरुर जाते हो फिर भी आप उसे Hard कभी नहीं बोलोगे ।

लेकिन Math ही एक ऐसा विषय है जिसे याद करना नहीं होता हैं बस उनके कुछ Formulla और Concept होते हैं जिन्हें हमे याद करने की जरूरत होती हैं।

MATH को Easy कैसे बनाते हैं?

दोस्तो Math हमारा एक विषय ही नहीं है बल्कि जीवन का एक अभिन्न अंग भी है। क्योंकि इसका प्रयोग हम प्रतिदिन करते हैं, इसलिए इसकी जानकारी हमें अच्छी तरह से होनी चाहिए । यह विषय रोजगार,विज्ञान, प्रोधौगिकी एवं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में इसके प्रश्न सम्मिलित होते हैं। इसलिए इसकी महत्ता बढ़ जाती हैं (MATH को Easy कैसे बनाते हैं?) इसके बारे में नीचे विस्तृत जानकारी दी गई हैं ।
Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।

ये भी पढ़ें : इंसान चाहे कितना भी बुरा हो उसे बदला जा सकता है?

1. Basic knowledge:

दोस्तों गणित जो है ना उसे अधिकांशतः छात्र कठिन समझने लगते हैं और उन्हें कठिन भी इसलिए लगता हैं कि उसे इसकी बुनियादी ज्ञान (Basic knowledge)की जानकारी ही नहीं होती हैं और ऐसे लोग ही गणित को कठिन और बोरिंग समझने लगते है। इतना ही नहीं Math को तो कुछ लोग इतिहास की तरह रट्टा मार लेते है मगर गणित को ऐसे कभी याद नहीं किया जा सकता है बल्की यह विषय समझने की चीज है।


ऐसे हमारे
भोजपुरी में एक कहावत बहुत ही प्रसिद्ध हैं - रटन्त विद्या घटंत यानि इसका मतलब है कि रट्टा मारकर किया गया याद जल्दी भूल जाते है समय के साथ। गणित एक ऐसा विषय है जिसे मजबूत करने के लिए आपको Basic knowledge का होना बेहद जरूरी है। जैसे -
जोड़ (+)
घटाव(-)
गुणा (×)
भाग (÷)
पहाड़ा 1से 20 तक, Alzebra, लघुतम, महत्म, सांख्यिकी जोड़ इत्यादि।


Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।

2.पहाड़ा/Table याद करें :

दोस्तों गणित के सभी प्रश्नों को सॉल्व करने के लिए पहाड़ा याद करना बेहद जरूरी है क्योंकि सॉल्व करते समय आपको अंको का बार बार प्रयोग करना होता हैं इसमें सबसे ज्यादा गुणा × करना होता हैं।
उदाहरण: जिस प्रकार हम अंग्रेजी सीखने के लिए अल्फाबेट्स (A,b,c,...) को याद करते हैं ठीक उसी प्रकार हमे Math को Easy बनाने के लिए पहाड़ा/Table को याद करना बेहद जरूरी होता हैं।


3. Formula/Trick :

दोस्तों गणित ऐसे विषय में अगर आप भी माहिर होना चाहते हैं या फिर सोच रहे हैं कि हमारे जैसा पुरे class में कोई भी ना हो तो आपको पुरी Basic knowledge से लेकर कुछ फॉर्मूले और ट्रिक को याद करना परता है।

अगर आप भी सोच रहे हैं कि हम बिना formula याद किए Math में माहिर होना चाहते हैं तो यह असंभव है। इसलिए आपको हर फॉर्मूला को याद करना होगा जिससे कोई भी प्रश्न को हल सके।



4.स्वयं अध्यन(self study):

दोस्तों गणित ही एक ऐसा विषय है जिसे आप बिल्कुल समझ गए हैं दुसरे किसी व्यक्ती को समझाने से और आपको भी लगेगा कि हम अच्छी तरह से समझ चुके हैं, मगर जब बनाने बैठोगे तो उस समय जरुर फस जाओगे। इसका कारण यह है कि जब तक आप खुद से एक प्रश्न को हल कर लेते है और उससे संबंधित 4/5 प्रश्न को भी हल कर लेते है भले ही आपका तरीका अलग ही क्यू ना हो समझाने वाले से तभी हल कर सकते हैं गणित के हर छोटे छोटे स्टेप को दिमाग में घुसाना परता है क्योंकि गणित समझने की चीज हैं।self study करने वाले लोग ही इस विषय में माहिर हो सकते हैं।

5.अभ्यास (Practice):

दोस्तों गणित एक ऐसा विषय है जिसे आप अभ्यास करते रहते है तो ही इसमें महारत हासिल कर सकते हैं। जैसे -जब आपको कोई टॉपिक पढ़ाया जाता हैं और उस अध्याय में बहुत से उदाहरण रहता है उन सारे उदाहरण के तौर पर उस चैप्टर का सारा प्रश्न घर पर हल करना चाहिए। और जो भी प्रश्न हल न हो उसे नोट बनाकार अपने शिक्षक से पूछना चाहिए यही अभ्यास का सबसे अच्छा तरीका है।


Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें | How to score good marks in math 2024 | Math में intelligent कैसे बनें।


अगर अब भी Math आसान ना लगे तो मै आपको बता रहा हूं कि आप गलती आप कर कहा रहे हों? और हा एक बात clear कर दू की Math में मेहनत लगता हैं अगर जो भी लोग मेहनत करने से डरते हैं तो यह Math शायद उनके लिए नही है।अब आप इतना भी मत डर जाओ की Math में बहुत ज्यादा मेहनत लगता हैं आप बाकी विषयो से Time तो ज्यादा जरुर देना होगा साथ ही Consept को समझना है क्योंकि इसे याद नहीं किया जाता हैं जो ये सब समझ गया उसके लिए सबसे Best Subject of Math ही है और यह पूरे जीवन में काम आता हैं 

FAQ 

  • Maths_में_टॉपर_कैसे_बनें ?


  • How to score good marks in math 2024?


  • Math में intelligent कैसे बनें?


  • Math को अपना Favourite Subject कैसे बनाए?



Blogger द्वारा संचालित.