सबसे_कम_समय_में_पैसा_डबल_करने_वाले 10 Mutual_fund

  [सबसे कम समय_में_पैसा_डबल_करने_वाले 10 म्यूच्युअल_फंड ]  

म्यूचुअल फंड


नमस्कार दोस्तों अगर आप भी अपने घर बैठे पैसे को दोगुना करना चाहते हैं या फिर उससे भी ज्यादा पैसा चाहते हैं तो ऐसे में आप उस पैसे को mutual fund में निवेश करे।


ऐसे में आप अगर उसी mutual fund को खोज रहे थे या जनकारी नही था तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, तो चलिए बिना किसी देरी के आज हम इस Article के माध्यम से [ सबसे कम समय_में_पैसा_डबल_करने_वाले 10म्यूच्यूअल फंड ] जानेंगे कि सबसे कम समय में आप अपने पैसे को किस फंड में दोगुनी कर सकते हैं या ज्यादा से ज्यादा रिटर्न पा सकते हैं। अधिकतर लोग mutual funds के बारे में जानते तो हैं, पर ज्यादा रिटर्न देने वाले mutual fund  के बारे में जानकारी नहीं होती है।

 

तो आइए आज हम जानेंगे 10 ऐसे Mutual fund के बारे मे जिसमे  आप भी निवेश कीजिए और अपने भविष्य को बेहतर बनाइए । ऐसे में आप इस Article के अंत तक जुड़े रहिए ताकि कोइ भी जानकारी आपसे छुट ना जाए, अधुरा ज्ञान तो ऐसे भी खतरनाक माना जाता हैं| 

कौन सा mutual fund है जिसमें 3 साल के अंदर ही पैसा डबल हो जाता हैं?

दोस्तो हम आपको 10 ऐसे Mutual fund की जानकारी देने वाले हैं,जिसमे 3 साल के अंदर ही आपका पैसा डबल हो जाएगा तो चलिए बारीकी से एक-एक करके सभी funds की जानकारी ले लेते हैं।

1.Quant Small Cap Fund:-  दोस्त बाजार में इस mutual fund का नाम बहुत ही कम सुना होगा मगर इस फंड ने अपने निवेशको को पिछले तीन सालों में सबसे ज्यादा रिटर्न यानी 47.69% देकर किस्मत बदल दी है। वर्तमान में इसकी Fund size 15,663.84 करोड़ हैं। जिसे आप चित्र के माध्यम से भी देख/समझ सकते हैं|



2. Quant Flexi Cap Fund:- दोस्त इस mutual funds ने पुरे 3 साल मे अपने निवेशकों को 35.93% का रिटर्न दिया है। जिसका fund size वर्तमान में 3,539.89 करोड़ है।जिसे आप चित्र के माध्यम से भी देख/समझ सकते हैं|


3.HDFC Small Cap Fund:- दोस्त इस Mutual Fund ने शुरुआत से लेकर अभी तक 34.61% का रिटर्न दिया है। जरा सोचिए अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको आने वाले समय में और ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है। वर्तमान में जिसका fund size 26,836.99 करोड़ है।


4.ICICI Prudential Small Cap Fund:- 
  दोस्त आज के दौड़ में mutual fund चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकी इस फंड की रिटर्न काफी लंबे समय से 30.91% तक दिया है ,जो कि आने वाले समय में भी यह फंड का शानदार रिटर्न दे सकते हैं जिसका fund size वर्तमान में 7,091.80 करोड़ है।


5. SBI Contra Fund:- दोस्त इस mutual fund का नाम बहुत ही अच्छा है क्योंकि इसी तरह के नाम का बैंक भी है। इस mutual fund मे निवेशको को पिछले तीन वर्षों में करीब 21.2% के करीब रिटर्न दिया है। जिसका fund size वर्तमान में 21481.77 करोड़ है।|

6. Bandhan Sterling Value Fund:- दोस्त यह mutual fund के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं।यह फंड पिछले तीन वर्षों 29.7% का रिटर्न दिया है। जिसका fund size वर्तमान में 7,773.74 करोड़ है।तो  अगर आप भी म्युचुअल फंड में पैसा निवेश करना चाहते है तो आप इस म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं |


7. Kotak Small Cap Fund:- दोस्तो इस Mutual Fund ने भी अपने निवेशको पिछले तीन वर्षों में 27.43% का  शानदार रिटर्न दिया है। वर्तमान समय में इसका Fund Size 14,082.01 करोड़ है।


8. SBI Magnum Mid Cap Fund:- एसबीआई के म्यूच्यूअल फंड्स बाजार में शानदार रिटर्न दे रहे हैं और इन म्यूच्यूअल फंड्स पर भी पूरा भरोसा है अगर हम इस म्यूच्यूअल फंड्स के रिटर्न की बात करें तो लंबे समय तक अपने निवेश को बढ़ावा दें अच्छा रिटर्न दिया गया है तो करीब 25.92% का रिटर्न दिया गया है |जिसका fund size वर्तमान में 15,457.94 करोड़ है।

9. Kotak Emerging Equity Fund:-

दोस्त इस Mutual Fund ने भी पिछले तीन वर्षों 23.88% का रिटर्न देकर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है
जिसका fund size वर्तमान में 38,519.69 करोड़ है।



10. PGIM India Mid Cap Opportunities Fund:-    

   दोस्त इस Mutual Fund ने भी पिछले तीन वर्षों में 21.49% का रिटर्न देकर अपने निवेशकों को बढ़ावा दिया है जिसका fund size वर्तमान में 10,043.29 करोड़ है।


दोस्तो इस Article में मैने आपको 10 ऐसे Mutual fund के बारे में विस्तृत जानकारी दी है, जिसने आपको पिछले तीन वर्षों में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है  साथ ही इनके Plan प्रोफाइल और कंपनी डिटेल्स के बारे में जान ही गए होंगे तो, मुझे पूरा उम्मीद है कि अब आप [सबसे कम समय_में_पैसा_डबल_करने_वाले 10 म्यूच्युअल_फंड ] के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।



अगर यह Article आपको थोड़ा भी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक भी जरूर share करें ताकी वो भी Mutual Fund के बारे मे जान सकें? 



Disclaimer :— किसी भी company, App या Mutual fund और SIP में पैसा Invest करना चाहते हैं तो उससे पहले उनके बारे मे जानकारी करके ही इन्वेस्ट कीजिये हमारा काम है सिर्फ जानकारी देना हम किसी को जबरन करके पैसा लगाने को नही कहते है।

आप किसी भी mutual fund में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान होता है या फ़ायदा होता है, इसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं, हम कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं। बल्की हम अपने द्वारा किए गए निवेष और उनसे मिला लाभ को देखते हुए ये सब जानकारी दे रहे हैं।



Blogger द्वारा संचालित.