जानें_You_tag_क्या_हैं? इससे पैसा कैसे कमाए | You Tag Business plan in Hindi 2024
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में [जानें_You_Tag_क्या_हैं? इससे पैसा कैसे कमाए| You Tag क्यों करें ,बिजनेस की पूरी जानकारी हिंदी में 2023] में हम आपको घर पर बैठकर करने वाले एक छोटे से बिजनेस के बारे में बताएंगे।
रोजाना 500 रुपए/से 1000 रुपए कमाना है
अगर सच में सीरियस हो, पैसा कमाना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें और इसकी पूरी सीधी जानकारी अपने व्हाट्सएप पर भी चैनल को फॉलो जरूर करें।
तो आइए आज हम इस बिजनेस के बारे में जानेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।
You Tag क्या है?
Youtag एक डिजिटल सर्विसेज मार्केटिंग प्लेटफ़ॉर्म है। जो नेटवर्क मार्केटिंग के कॉन्सेप्ट को फॉलो करता है। इनमें चर्चा करने से भी पैसा आता है।
You Tag क्यों करें ?इनके फायदे क्या हैं।
दोस्तों You tag को ज्वाइन करने से पहले आपके मन में भी ये सवाल जरूर आया होगा कि Youtag क्यों करें? तो चलिए बिना किसी देरी के अपने मुद्दे पर आखिर Youtag को क्यों करें और क्या फायदा है - यह एक डिजिटल सर्विस प्लेटफॉर्म है। जिसके माध्यम से आप मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बिल, बिजली बिल, पानी बिल, बिल रिप्लेसमेंट की और अन्य सुविधाएं भी ले सकते हैं।साथ ही टीम से कमीशन पूरे 20 लेवल तक। इतना ही नहीं आगे देखें और क्या मिल सकता है।
ये बिल्कुल Paytm, Phonepe और Google Pay के जैसा ही है लेकिन इसकी खासियत ये है कि ये B2B के मॉडल पर काम करती है यानी ये आपको अपने साथ बिजनेस भी करने का मौका देती है बल्कि Paytm जैसी विदेशी कंपनी B2C मॉडल पर काम करती है और हमें ग्राहक बनाने के लिए ही छोड़ें बल्कि ठीक है इसके विपरीत You Tag B2B मॉडल पर काम करते हैं तो इसके बारे में हम आपको बताएंगे कि यह मॉडल क्या होता है, यानी बिजनेस प्लान के बारे में सिर्फ जानेंगे। फ्री में प्रमोशन ऑफर है, आप अपने बिजनेस को बिना किसी झंझट के कर सकते हैं, यहां से आपको पैसिव इंकम के साथ-साथ वित्तीय सहायता भी मिलती है। टीम के साथ लाइफटाइम रॉयल्टी है, यहां आपको मुफ्त में ट्रेनिंग और सपोर्ट सिस्टम मिलता है।
Youtag में कितने प्रकार से आप पैसे कमा सकते है?
You Tag में निम्न प्रकार से आप पैसे कमा सकते हैं,जो नीचे में क्रमबद्ध दिया गया है।
- REFERAL INCOME :- जब भी आप किसी को Youtag रेफर करते है तो उससे भी इनकम होगा।
- Team Supper Proformance Bonus:- –आप जितना ही अच्छा टीम बनाएंगे, उतना ही आपको अच्छा एक्स्ट्रा Bonus मिलना चालु हो जाएगा।
- Team Performance bonus:- जब आप Youtag company में अपने नीचे 15 लोगों को ज्वाइन कर देते हो और 7500 BV का बिजनेस पुरा हो जाता है तब आपको पुरी टीम का BV के 1% टीम performance Bonus के रूप में मिलना शुरू हो जाएगा।
Performance club bonus:-इस पैसे को आप महिने में तीन बार ही ले सकते है जिसका समय1-10,11-20,21-31तारीख तक ही है यानी 10दीन के अंदर 10 लोगो को join करना होता हैं , जिसके बाद कंपनी अपने 10 दिन की कुल कमाई का 1% Performance club bonus achiver में बाट देती हैं।
- SERVICE PASSIVE INCOME :- आपके द्वारा रेफर किए गए लोग कभी भी You Tag service का प्रयोग करेगा तो उसके बदले में मिलने वाले कमीशन को ही Service passive income कहते हैं।
- CASH BACK INCOME:-You Tag में किसी भी वीके सर्विस का use करने से जो कमीशन मिलता है, उसे ही Cash Back income कहते है।
- REWARD INCOME:- जब भी आप इसमें कोई रैंक हासिल कर ली तो कम्पनी आपको रिवार्ड देगा। जैसे ---
2. Silver:- जब आपके दुसरे लेबल मे 75 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
3. Gold:- जब आपके तीसरे लेबल मे 375 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.5% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
4. Platinum:-जब आपके 4 लेबल मे 1875 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.75% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
5. Diamond:-जब आपके 5 लेबल मे 9375 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 2% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
6. Kohinur:- जब आपके 6 लेबल मे 46875 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.5% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
3. Gold:- जब आपके तीसरे लेबल मे 375 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.5% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
4. Platinum:-जब आपके 4 लेबल मे 1875 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.75% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
5. Diamond:-जब आपके 5 लेबल मे 9375 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 2% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
6. Kohinur:- जब आपके 6 लेबल मे 46875 🆔 green या उनके बराबर BV होता हैं तो उस समय कम्पनी की तरफ से आपको हर रोज 1.5% cto Royalti मिलना शुरू हो जाएगा।
- ROYALTY INCOME(Daily): जब भी आप कोई रैंक को हासिल करते है तो इसके उपरान्त कंपनी के टर्न ओवर से कुछ % इनकम आपको रोज मिलता है।
- DIRECT SELLER INCOME:-आपके रेफेर से कोई सेलर आता है और यहाँ बिज़नस करता है तो उसके टर्न ओवर से आपको कुछ % मिलता है।
आप You Tag से पैसे कमा सकते है। लेकिन क्या ये पैसा कैसे मिलेगा उसके बारे में अगर आपको जानकारी ना हो तो आप उस पैसा को use नही कर पाएंगे उन सभी पैसा को लेने के लिए उस पैसा का use करने के लिए आपको Youtag में Business Associate बनना पड़ेगा
Youtag में Business Associate बनने के लिए आपको लाइफ में सिर्फ एक बार ₹590 की E book खरीदारी कर Payment करके Youtag का Business Associate बन सकते है और सभी इनकम का फायदा ले सकते है, और ये पैसा का हिसाब ये रहा 👎
GST – 18% =₹90
Level L1 - 40% = ₹200
L2 - 8% = ₹40
L3 - 4% = ₹20
L4 - 2% = ₹10
L5 - L20 - 1% Total - 16% = ₹80
T.P.B - 1% = ₹5
T. S.P.B - 1% = ₹5
Royalty - 10% = ₹50( Silver, gold, platinum, diamond,Kohinoor )
Reword - 5% = ₹25( mobile, bike, car, Luxury car, house )
T.S.P.C Royalty- 1% = ₹5
Company profit - 12% = ₹60 प्रतत ID
Total 100% = ₹590
- You Tag में रजिस्टर कैसे करें?
दोस्तो सबसे पहले आप नीचे दिए गए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से सीधे टैग डाउनलोड कर सकते हैं या PLAY STORE पर सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हैं।
👉डाउनलोड करें
नोट:- दोस्तो अगर आप इसे डाउनलोड करें तो मेरा SPONSER 🆔 👉 59739287 से अपना अकाउंट CREATE कर लें तो किसी भी समस्या का समाधान के लिए सीधे फोन से संपर्क करें 👉 +918207875675
👉SPONSER NAME= HARIKISHOR SAH
दोस्तो You Tag में रजिस्टर करने के लिए नीचे दिए गए निम्नलिखित पॉइंट्स को देख/समझ सकते हैं।
- मोबाइल वाले सेक्शन में अपना मोबाइल नंबर . दर्ज करे।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे ओटीपी वाले सेक्शन में दर्ज करें।
- इसके बाद प्रायोजक 🆔 में। 59739287 डालें। जिसके बाद नाम वाले सेक्शन में हरिकिशोर साह दिखाई देगा।
- इसके बाद नाम के सेक्शन से अपने आधार कार्ड के अनुसार ही अपना पता दर्ज करे।
- इसके बाद Terms and condition पर सही टिक ✅ लगाएं Accept करें।
- इसके बाद साइन अप के बटन पर क्लिक करें जिससे आपका नामांकन पूरा हो जाएगा।
- इसके बाद आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर पर लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड आ गया होगा उस आईडी और पासवर्ड से आप You Tag ऐप में लॉगइन करें और सारी सर्विस का फायदा उठाएं।
You Tag क्या है? संपूर्ण उपयोगी जानकारी जानें
Youtag कंपनी का रजिस्टर्ड नाम YOUTAG INFOTECH प्राइवेट लिमिटेड है जो 2020 में MCA में रजिस्टर हुआ था और इसका मुख्यालय जयपुर, राजस्थान में स्थित है, नामांकित नाम: support@youtagindia.com लैंडलाइन नंबर: - +919672427863 (समय - सुबह 10 बजे) शाम 6 बजे से शाम 6 बजे तक) UIN : U51909RJ2020PTC072779, जीएसटी : 08 AABCY3283H1Z4, PAN :AABCY3283H, ISO प्रमाणन वर्तमान में इस कंपनी में दो संस्थाएं मौजूद हैं, जिनका नाम चंद्रभान सिंह राजावत और विनोद प्रजापति है। Youtag App को आप इसकी वेबसाइट www.youtagindia.in से डाउनलोड कर सकते हैं। या Play Store पर भी मौजुद हैं। आप वहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
कंपनी का MD और CMD कौन है?
YOU TAG कंपनी के CMD- चंद्रभान सिंह राजावत हैं जो कि पेशे से एक वकील भी हैं।
MD- विनोद प्रजापति जी हैं जो कि पेशे से एक इंजिनियर भी हैं।
Youtag Company के Legal Registration Documents भी है?
दोस्त किसी भी कंपनी को legal तरीका से चालाने के लिए Indian Goverment द्वारा Verify किया हुआ सभी डाक्यूमेंट्स जो ज़रूरी होता है। जिसको आप Online चेक भी कर सकते है सभी डाक्यूमेंट्स को Orignal Quality में देखने के लिए You Tag में More >> Gallery >> PDF के option में क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। या आप Youtag Company के legal डाक्यूमेंट्स को निचे के क्रम में भी देख सकते है।
दुनिया का सबसे आसान बिजनेस की
👉कड़वी सच्चाई
- अमीर बनना आसान नहीं माना जाता , लेकिन ग़रीबी में रहना आसान कौन है?
- माना जाता है कि कार में यात्रा करना आसान नहीं है, लेकिन ऑटो में यात्रा या पैदल यात्रा करना सबसे आसान है।
- कॉल करना आसान नहीं है, लेकिन बोससिलडाकियों का खाना कितना आसान है?
- सिर्फ 6 महीने रोज़ मेहनत करना आसान नहीं माना जाता है, लेकिन रोज़ रोज़ ऑफिस जाना भी कितना आसान है?
- माना जाता है कि नेटवर्किंग करना आसान नहीं है, लेकिन सिस्टम फॉलो करें ना करके गरीब बनें कौन सा आसान है?
- बिजनेस करना आसान नहीं माना जाता है, लेकिन जिंदगी भर यूँ ही बिना पढ़ाई के साथ रहना भी कौन सा आसान है?
- मैं सब लेबल हूँ दोस्तों! लेकिन बस एक बात ध्यान दें जिस दिन सफल होंगे तो आज जो दर्द, पीड़ा, रात भर जागना, कम नींद ये सब भूल जायेंगे उस दिन!
🙏❤️🙏
Composed by -HARIKISHOR SAH
"जिंदगी में मौका कम धोखा ज्यादा है और जब मौका मिले तो डिफेंस शॉट नहीं बल्कि चौका लगाना चाहिए"
सारे गेम होवे दूर केवल सिस्टम को फॉलो करें मेरे भाई तो
अभी डाउनलोड करें।👎
अधिक जानकारी के लिए फ़ॉलो करें।👎
दोस्तो इस Article में मैने आपको Youtag के बारे में विस्तृत जानकारी दी है, जिसमे आपने इसका Plan प्रोफाइल, कंपनी डिटेल्स और इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें के बारे में जान ही गए होंगे तो, मुझे पूरा उम्मीद है कि अब आप Youtag के बारे में अच्छे से समझ गए होंगे।
अगर यह आर्टिकल आपको थोड़ा भी अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों तक भी जरूर शेयर करें ताकी वो भी जानें_You_tag_क्या_हैं? इससे पैसा कैसे कमाए के बारे में जान सकें और कमा भी सके।
Disclaimer :— किसी भी company या App में पैसा Invest करने से पहले अच्छे से उनके बारे मे जानकारी करके ही इन्वेस्ट कीजिये हमारा काम है सिर्फ जानकारी देना हम किसी को जबरन करके पैसा लगाने को नही कहते।